गरीबों की मदद करें, तभी अग्रवाल होना होगा सार्थक

Post by: Manju Thakur

कहा छग के मंत्री बीएम अग्रवाल ने
इटारसी। महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों पर चलें, तभी उनकी जयंती महोत्सव मनाना सार्थक होगा। जैसे उनके राज्य में खुशहाली थी, अमीर गरीबों की मदद किया करते थे। अग्रवाल समाज भी इसी रास्ते पर चले। जो सक्षम हैं, गरीबों की मदद करें, तभी अग्रवाल होना सार्थक होगा।
यह बात छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने यहां अग्रवाल भवन में महाराज अग्रसेन जयंती के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज केवल व्यापार तक सीमित न रहे, समाज को कुछ देने की प्रवृत्ति भी अपनाए। अपने परिवार के साथ उस समाज की चिंता भी करे, जिसके साथ हम रहते हैं। समाज का भला करने के लिए सक्षम लोग आगे आएं। उन्होंने कहा कि आप मान-सम्मान के साथ व्यापार करें। इस अवसर पर विशेष अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल ने सभी अग्रबंधुओं को अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं दीं और समाजहित में कार्य करते रहने को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में सप्ताह भर चले श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के दौरान हुई प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित किए गए। मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल, विशेष अतिथि श्रीमती सुधा अग्रवाल के साथ तरुण अग्रवाल मंडल के अध्यक्ष गुलाबचंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक हरिनारायण अग्रवाल, चंद्रकांत अग्रवाल, हरीश अग्रवाल व अन्य ने बच्चों और प्रतियोगिता के विजेता युवक, युवती, महिलाओं को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर श्री अग्रसेन फ्री डिस्पेंसरी में सेवा देने वाले वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. पीडी अग्रवाल का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में सचिवीय प्रतिवेदन सचिव राजेश अग्रवाल ने प्रस्तुत कर वर्षभर की गतिविधियों से समाज को अवगत कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाज के अध्यक्ष गुलाबचंद अग्रवाल ने समाज की आगामी कार्ययोजना बतायी और कार्यक्रम के दौरान मिले सहयोग पर सभी को धन्यवाद और जयंती की शुभकामनाएं दीं। अतिथियों का स्वागत समाज के सदस्यों ने किया। अंत में समाज की ओर से श्री अग्रवाल को स्मृति चिह्न भेंट किया गया।

error: Content is protected !!