इटारसी। इटारसी से चोरी गया ट्रक एवं 270 क्विंटल गेहूं कीमती 15 लाख रुपए के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में 52 हजार का मशुरुका सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि फरियादी करण सिंह पिता गंगाराम रैकवार सुपरवाइजर जिनका लॉजिस्टिक सलूशन प्राइवेट लिमिटेड बेंगलुरु ने 28 जनवरी 2020 को रिपोर्ट किया कि आईटीसी चौपाल सागर का 27 टन 630 किलो कुल बोरी 450 गेहूं कीमत ₹5 लाख 52 हजार को पीतमपुर के लिए रवाना किया था, जो शिकायत दर्ज कराने की तारीख तक पीतमपुर नहीं पहुंचा।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना इटारसी में अपराध क्रमांक 65/2020 धारा 379 भादवि अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया अपराध की माल मुलजिम पतारसी में एसपी एम एल छारी के निर्देशन अनुसार एसडीओपी उमेश द्विवेदी एवं थाना प्रभारी आरएस चौहान के मार्गदर्शन में गठित टीम सहायक उप निरीक्षक हरिकिशन शुक्ला, प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह सोलंकी, आरक्षक भागवेंद्र सिंह, आरक्षक प्रदीप चौधरी, आरक्षक शुभम राय, महिला आरक्षक पूनम चौधरी की टीम गठित की गई।
उक्त टीम द्वारा 30 जनवरी 2020 से लगातार कांटा फोड़, हरदा, खिरकिया, खंडवा, पढ़ाना रोड में ट्रक क्रमांक एमपी 09 एच एफ 1175 कि मय माल के तथा चालक विष्णु मीणा की तलाश किया नहीं मिलने पर पार्टी 31 जनवरी, 01 एवं फरवरी 2020 को इंदौर में तलाश किया। तलाश करते हुए 03 फरवरी 2020 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी विष्णु मीणा पिता श्रीनिवास मीणा उम्र 36 साल निवासी सलामतपुर कांटा फोड़ जिला देवास को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ की गई। पूछताछ के आधार पर अपराध में चोरी हुआ 270 क्विंटल व चोरी गया ट्रक क्रमांक एमपी 09 एच एफ 1175 कुल कीमती मशरका 15 लाख 52 हजार रुपए का बरामद कर आरोपी विष्णु मीणा को आज मंगलवार 04 फरवरी को 2020 को न्यायालय पेश किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
गेहूं चोरी का आरोपी ट्रक सहित गिरफ्तार

For Feedback - info[@]narmadanchal.com