स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छ रेल गाड़ी दिवस मना
इटारसी। यात्रियों को रेल परिसर एवं गाडिय़ों में स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के लिये भोपाल मण्डल पर 16 अगस्त से 31 अगस्त 2017 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में मनाये जा रहे दो दिवसीय स्वच्छ रेल गाड़ी दिवस के अंतर्गत आज सफाई अभियान चलाया गया।
इस अभियान के अंतर्गत मंडल से गुजरने वाली 27 यात्री गाडिय़ों में नामित रेल अधिकारियों द्वारा गाडिय़ों के कोचों, टॉयलेट, डस्टबिन, पेन्ट्रीकार एवं बेडरोल आदि की सघन जांच कर साफ-सफाई सुनिश्चित की गई। रेल अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान यात्रियों से सीधे संवादकर कोचों की सफाई के संबंध में फीडबैक लिया एवं कोचों की सफाई बनाये रखने के लिये रेल प्रशासन को सहयोग प्रदान करने की अपील की गई ।
स्वच्छ रेल गाड़ी सफाई अभियान के अंतर्गत आज अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय रस्तोगी ने भोपाल-इटारसी के मध्य 11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस के सभी वातानुकूलित एवं स्लीपर कोचों के टॉयलेट का निरीक्षण किया। इस गाड़ी के सभी कोचों में बॉयो टायलेट लगे हुये थे, लेकिन इनके उपयोग करने के निर्देेश नहीं लगाये गये थे। इस सबंध में ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग के मैनेजर को निर्देश दिये कि वह यात्रियों को बॉयो टायलेट उपयोग हेतु निर्देश के स्टीकर लगायें।
अपर मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा यात्रियों से साफ-सफाई के बारे में फीडबैक लिया, यात्रियों द्वारा गाड़ी की साफ-सफाई संतोषजनक बताई गई। शिकायत पुस्तिका में गाड़ी की साफ-सफाई के बारे में कोई परिवाद दर्ज नहीं पाया गया।