इटारसी। नगर पालिका परिषद इटारसी द्वारा वार्ड नंबर 11,12 एवं वार्ड नंबर 21, 22 में तीन दिवसीय वसूली शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में नगर पालिका परिषद इटारसी को लगभग 3.50 लाख रुपए का राजस्व स्वरूप प्राप्त हुआ।
नगर पालिका के राजस्व विभाग के अनुसार जिन करदाताओं का संपत्तिकर, जलकर एवं दुकान किराया काफी समय से बकाया चला आ रहा है, उन सभी को कोर्ट द्वारा नोटिस जारी कर कोर्ट के माध्यम से वसूली कराई जाएगी। विभाग ने इसकी लगभग पूरी तैयारी कर ली है। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जो भी करदाता मंगलवार तक नगर पालिका में अपना संपत्तिकर, जलकर एवं दुकान किराया जमा कर देंगे वे इस कानूनी प्रक्रिया से बच सकते हैं। वार्डों में लगे शिविरों में सहायक राजस्व निरीक्षक विकास राव बाघमारे एवं उनकी टीम ने वसूली की। राजस्व की टीम ने शुक्रवार को 90 हजार, शनिवार को 1.10 लाख और रविवार को 1.50 लाख रुपए की वसूली की।