इटारसी। समाजसेवी, उद्योगपति महेश मिहानी ने आम लोगों की समस्या के लिए नदी मोहल्ले में समस्या निवारण शिविर लगाया था। शिविर में सैकड़ों की संख्या में वार्ड की जनता पहुंचीं। लोगों ने महेश मिहानी को अपनी समस्या बताई और उनके निवारण के लिए निवेदन किया।
महेश मिहानी ने बताया कि पिछले 40 सालों से वे जनता की सेवा करते आ रहे हंै। समस्या निवारण शिविर में वार्ड की 4 सौ पचास से ज्यादा लोग आए। इसमें से 200 लोगों ने समस्या के संबंध में अवेदन दिया है इसके साथ करीब 150 लोगों ने उनसे पर्सनल निवेदन करके अपनी समस्या बताई। इस अवसर पर वार्ड के सोनू वर्मा, शंकर प्रजापति, कैलाश कनोजिया, विकास कहार, केशव शर्मा, गोविंद मेहरा, बबलू मसीह, विकास चौहान, मोहन शर्मा, राजा, सोनू मेहरा, गोलू राजपूत, विक्की सोनी उनके साथ थे।