इटारसी। जीनियस प्लानेट विद्यालय में छात्र संघ शपथ ग्रहण समारोह में शाला नायक सहित केबिनेट ने अपने दायित्व संभाले। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने बैच एवं स्लेश प्रदान किये। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
जीनियस प्लानेट स्कूल के छात्रसंघ ने शपथ ग्रहण कर अपने दायित्व संभाले। कार्यक्रम में बतौर अतिथि एसडीओपी उमेश द्विवेदी, तहसीलदार तृप्ति पटेरिया, टीआई आरएस चौहान, शाला के संरक्षक मो. यूनिस सिद्दीकी उपस्थित थे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
स्वागत भाषण विद्यालय निर्देशक मनीता सिद्दीकी ने दिया। अतिथियों ने छात्र संघ के सभी पदाधिकारियों शाला नायक केशव साहू कक्षा दसवीं, शाला नायिका प्रथा राजपूत कक्षा दसवीं, अनुशासन मंत्री पी तनिष्क कक्षा दसवीं, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री पायल भदौरिया कक्षा दसवीं, सामाजिक मंत्री नंदनी चौरे कक्षा दसवीं, भाषा मंत्री आदर्श कुमार कक्षा आठवीं, खेल मंत्री धु्रव चौरे कक्षा नवमीं को बैच एवं स्लेष प्रदान किए। इसके साथ ही विद्यालय चारों हाउस के पदाधिकारियों सिल्वर हाउस प्रभारी सुनीता काछी, सिल्वर हाउस कप्तान खुशी सिद्दीकी कक्षा नवमीं, सिल्वर हाउस उपकप्तान रूचि चौरे कक्षा आठवीं, गोल्डन हाउस प्रभारी सोना राय, गोल्डन हाउस कप्तान प्रथमेश राय कक्षा नवमीं, गोल्डन हाउस उपकप्तान श्रुतिका साहू कक्षा आठवीं, प्लेटिनम हाउस प्रभारी आरती चौधरी, प्लेटिनम हाउस कप्तान मो.यामीन कक्षा नवमीं, प्लेटिनम हाउस उपकप्तान प्रशांत चौरे कक्षा आठवीं, डॉयमंड हाउस प्रभारी ज्वेलसी जेम्स, डॉयमंड हाउस कप्तान विश्वजीत चौरे कक्षा नवमीं, डॉयमंड हाउस उपकप्तान प्रार्थना यादव कक्षा आठवीं को भी को बैच, स्लेष एवं हाउस ध्वज आमंत्रित अतिथियों ने प्रदान किए। पद एवं गोपनीयता की शपथ तहसीलदार तृप्ति पटेरिया ने दिलाई। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को बधाई प्रेषित की एवं अपने दायित्वों का निर्र्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करने की सलाह दी। अध्यक्षता कर रहे टीआई आरएस चौहान ने कहा कि नेतृत्व के अवसर जब भी आपको मिले उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएं। स्कूल संचालक मो. जाफर सिद्दीकी ने सभी पदाधिकारियों को बिना किसी भेदभाव के अपने दायित्वों का निर्वाहन करने की सलाह दी। संचालन स्मृति माहेश्वरी ने, आभार विद्यालय प्राचार्य विशाल कुमार शुक्ला ने किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
छात्र संघ ने शपथ ग्रहण की
For Feedback - info[@]narmadanchal.com