इटारसी। सूरजगंज स्थित क्षत्रिय नामदेव छीपा समाज के कार्यालय में समाज की एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में समाज की कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आगामी दिनों में सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाने और कार्यक्रम आयोजित न करने की अपील की।
समाज की नयी कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से अध्यक्ष अजय मंजारिया, उपाध्यक्ष योगेन्द्र बडग़ूजर, नंदन तालनपुरिया, जितेन्द्र पांडे, सचिव आलोक गिरोटिया, सहसचिव राजेश (गुड्डु) सोपरा, कोषाध्यक्ष अशोक ठाकुर के अलावा कार्यकारिणी सदस्य संजय उज्जैनिया, मंगेश मेड़तवाल, गणेश चाचौडिय़ा, दिनेश ठाकुर, मनोहरलाल सीहोरिया, जगदीश गोठरवाल, उमाशंकर मंजारिया एवं संरक्षक राजेन्द्र बडग़ूजर, राधेश्याम उज्जैनिया, सत्यनारायण नामदेव मनोनीत किये। युवा कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर अमित नामदेव एवं महिला कार्यकारिणी से अध्यक्ष भारती पांडेय सर्वसम्मति से मनोनीत किया। सभी सदस्यों ने हर माह बैठक आयोजित करने, समाज के मेधावी छात्रों के सम्मान और समाज के लघु व्यापार को संचालित कर रहे सदस्यों के व्यापार को बढ़ाने उन्हें हाइलाइट करने, यथासंभव मदद की कार्ययोजना बनाने, चंदे की प्रथा को स्वेच्छा पर आधारित करने और समाज को सूचित कर वार्षिक कैलेंडर बनाकर कार्यक्रम आयोजित करने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।