जंगल में भड़की आग, गांव तक पहुंची

Post by: Manju Thakur

इटारसी। तिलकसिंदूर के पास खटामा गांव के जंगल में आज दोपहर अचानक आग भड़क गई। सूचना के बाद नगरपालिका की दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया।
दरअसल जंगल में पतझड़ की वजह से सूखे पत्तों एवं झाड़ियों ने आग पकड़ ली। आग आसपास के इलाके में फैलते हुए आबादी क्षेत्र तक पहुंच गई। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। नगर पालिका के दमकल वाहन को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया। वन विभाग की टीम को आगजनी की खबर देरी से मिली। ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने का कारण सामने नहीं आया है। संभवत: किसी व्यक्ति द्वारा जलती बीड़ी-सिगरेट फेंकने की वजह से आग भड़की है।

error: Content is protected !!