जिला स्तरीय युवा उत्सव : भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में आज युवा उत्सव के अंतर्गत जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता वर्तमान समय में सोशल मीडिया की प्रासंगिकता विषय पर आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभांरभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से किया। छात्रा रूपाली चौहान ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना अग्रवाल, विशेष अतिथि जिला समन्व्यक युवा उत्सव डॉ. सुश्री ज्योति जुनगरे उपस्थित थी। निर्णायक के रूप में डॉ. केएस उप्पल, अखिलेश शुक्ल एवं देवेंद्र सोनी उपस्थित थे। प्रतियोगिता के प्रारंभ में महाविद्यालय की युवा उत्सव प्रभारी श्रीमती मीनाक्षी कोरी ने भाषण प्रतियोगिता विषय को वैचारिक दृढ़ता एवं सम्प्रेषण कौशल को विकसित करने का अच्छा माध्यम बताया।
डॉ. जुनगरे ने युवा उत्सव के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिताओं में भागीदारी के लिए महाविद्यालय की छात्राओं की सराहना की। श्रीमती अग्रवाल ने बताया सोशल मीडिया में समाचार पत्रों में सुधार के विषय में चर्चा की। प्राचार्य डॉ. विनय कुमार राणा ने कहा कि युवा उत्सव के कार्यक्रम छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु अतिआवश्यणक है। प्रतियोगिता में जिले के छह महाविद्यालय के प्रतिभागीयों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान पर देवांश बैरागी शासकीय नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद, द्वितीय शिखा नागर शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी, तृतीय जूली कुमारी शासकीय एमजीएम कालेज इटारसी रही। विजयी प्रतिभागी को प्राचार्य एवं अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गए। संचालन डॉ. श्रीराम निवारिया ने एवं डॉ संजय आर्य ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर एके पारोचे, डॉ. पुनीत सक्सेना, शिरीष परसाई, सोमेश राठौर, हेमंत गोहिया, राजेश कुशवाह, डॉ. शिखा गुप्ता, श्रीमती प्रियंका भट्ट, श्रीमती पूनम राय, पूनम साहू, सुषमा चौरसिया, कामधेन पटोदिया, सोनम शर्मा, सरिता मेहरा, महेन्द्रिका मालवीय, पुष्पा दवंडे एवं छात्राएं उपस्थित थी।

error: Content is protected !!