नवरात्र के नौ प्रण, मजबूत करेंगे लोकतंत्र
इटारसी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका दास के निर्देशानुसार जिले के नवरात्र पंडालों में मतदाता जागरूकता फ्लेक्स लगाए गये हैं। फ्लेक्स में नवरात्र के नौ दिन मतदाताओं द्वारा लिये जाने वाले नौ प्रण दर्शाए गये हैं। यहां गांधी मैदान और सूखा सरोवर मैदान पर चल रही रामलीला मंच के पास भी मतदाता जागरुकता फ्लैक्स लगाए गए हैं। इसके अलावा मंदिरों और पूजा पंडालों में भी कई जगह ऐसे फ्लैक्स जिलेभर में लगाए गए हैं।
प्रथम दिन का प्रण आगामी 28 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए है। दूसरे दिन का प्रण अपने परिजनों और मित्रों को मतदान के लिए प्रेरित करने का है। तीसरा प्रण अपने मत की कीमत कभी नहीं लेने लेकिन मतदान अवश्य करने, चौथा प्रण निडर होकर मतदान करने, पांचवा प्रण धर्म, समुदाय, जाति, वर्ग एवं भाषा से प्रभावित हुए बिना निष्पक्ष मतदान करने तथा छठवा प्रण लालच, प्रलोभन, उपहार से प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर मतदान करने के संबंध में है। दिव्यांग मतदाताओं के सुगम मतदान में सहयोग करने की बात सातवे प्रण में की गई है। आठवा प्रण बुजुर्ग एवं महिला मतदाताओं को मतदान में प्राथमिकता देने का है। नवें दिन के प्रण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के अनुष्ठान को सफल बनाने का आह्वान किया गया है। नवरात्र पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं को मतदान हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से नौ दिन के नौ प्रण दर्शाते फ्लेक्स नवरात्र पंडालों में लगाये गये हैं। साथ ही अन्य धार्मिक स्थलों पर भी इनका प्रदर्शन किया जा रहा है।