---Advertisement---
Learn Tally Prime

जीनियस प्लानेट स्कूल इटारसी में शान से लहराया तिरंगा

By
Last updated:
Follow Us

इटारसी। जीनियस प्लानेट स्कूल (Genius Planet School) में स्वतंत्रता दिवस पूर्ण हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर ध्वजारोहण लायंस क्लब इटारसी पंख और समर्पण के पदाधिकारी जया गांधी (Jaya Gandhi) अध्यक्ष पंख, रंजीता जुनेजा (Ranjita Juneja) सचिव, अरुणा शर्मा (Aruna Sharma), कोषाध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता (Dr. Manisha Gupta), देव कुमारी (Dev Kumari), नैंसी अग्रवाल (Nancy Agarwal), नीना चौकसे (Neena Chouksey), रईस जुनेजा (Rais Juneja), मनोज गालर (Manoj Galar), सर्वजीत सैनी (Sarvjeet Saini), अनीता राठौर (Anita Rathore), डॉ. राजेश गुप्ता (Dr. Rajesh Gupta) भी उपस्थित हुए।

बैंड के स्टूडेंट्स ने सभी अतिथियों का बैंड धुन पर जोरदार स्वागत किया। स्कूल के खेल मैदान में सभी अतिथियों ने ध्वजारोहण किया। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। अतिथियों का स्वागत डायरेक्टर मो. जाफर और मनीता सिद्दीकी और स्कूल प्राचार्य विशाल शुक्ला ने किया। स्कूल के संस्थापक मो यूनुस सिद्दीकी भी पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!