इटारसी। पुलिस ने महर्षि कालोनी में जुआ खेलते चार जुआरियों और एमईएस बैरियर के पास पथरोटा में सट्टा लिखते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिटी पुलिस ने महर्षि कालोनी से ललित मौर्य, तरुण पटेल, राज सोनी, बशीम शेख निवासी सोनासांवरी को गिरफ्तार कर उनसे ताश के पत्ते और 1520 रुपए नगद तथा एमईएस बैरियर पथरोटा से दीपक पिता मनोहर निवासी ग्राम कुबड़ाखेड़ी को गिरफ्तार कर उसके पास से सट्टा सामग्री और 15 सौ रुपए नगद जब्त किये हैं।