जून के प्रथम सप्ताह में हो सकता है स्टेडियम का काम पूर्ण

Post by: Manju Thakur

इटारसी। खेड़ा पर बन रहे स्टेडियम का काम जून के प्रथम सप्ताह में पूर्ण हो सकता है। स्टेडियम का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है और अब रंग-रोगन और हरियाली का काम प्रारंभ होना है। आज शाम मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष और विधायक प्रतिनिधि ने स्टेडियम का निरीक्षण किया और ठेकेदार से काम की प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष राहुल चौरे, गोपाल शर्मा, कुलदीप रघुवंशी, सौरभ मेहरा
मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पं. पीयूष शर्मा और विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल ने ठेकेदार शर्मा से स्टेडियम निर्माण कार्य की जानकारी ली और जून के प्रथम सप्ताह में काम पूर्ण करने को कहा। ठेकदार ने बताया कि काम अंतिम दौर में है, अब स्टेडियम की बाउंड्रीवाल और भवन में रंग-रोगन का काम शुुरु करना है। वर्तमान में स्टेडियम में जितने काम होने थे, वे लगभग पूर्णता की ओर है। आगामी दिनों में होने वाले काम पर भी इस दौरान चर्चा की गई।

दक्षिण-पूर्व में गेट की संभावना देखी
श्री शर्मा और श्री अग्रवाल ने उस स्थान को भी देखा जहां से एक नया और मुख्य द्वार बनना है। दरअसल न्यास कालोनी बायपास से रेलवे पुलिया के नीचे से एक रोड एनएच तक बनना है जो स्टेडियम के साइड से होकर गुजरेगा। इसी रोड पर एक मेन गेट और बनना है। वह गेट कहां बनेगा, इस पर चर्चा की गई। स्टेडियम का कौन सा काम कितने दिन में पूरा होगा, इसके कैलेंडर पर चर्चा करके जून के प्रथम सप्ताह तक काम पूर्ण करने को कहा। ठेकेदार ने आश्वस्त किया है कि इस अवधि तक काम खत्म कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!