इटारसी। मेहरागांव के माली मोहल्ला के निवासियों ने एसडीएम तथा विद्युत विभाग में ज्ञापन देकर मोहल्ले में झुक रहे बिजली के खंबे को सही करवाने तथा बिजली के तारों की व्यवस्था को दुरुस्त करवाने हेतु ज्ञापन सौंपा।
क्षेत्रवासियों का कहना है बिजली का खंभा काफी झुक गया है, जिसकी वजह से कभी भी अनहोनी हो सकती है। आंधी-बारिश के मौसम में यदि बिजली का खंबा गिरता है तो उसके तारों की चपेट में कई घर आ सकते हैं तथा कोई बड़ी जनहानि होने की भी आशंका है, इसीलिए उसे बरसात से पूर्व सही कराया जाए। बिजली विभाग से 2 दिन में सही करवाने का आश्वासन मिला है। वहीं मोहल्ले वालों का कहना है यदि बिजली विभाग शीघ्र कार्यवाही नहीं करता है, तो इस मामले में एक प्रतिनिधि मंडल विधायक से भी मिलकर अपनी बात रखेगा। ज्ञापन सौंपने में गोपाल मंसूरे, दुर्गा प्रसाद कुशवाहा, मदन सिंह ठाकुर, सरदार सैनी आदि शामिल थे।