एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ने किया जलसंयंत्र का निरीक्षण

Post by: Rohit Nage

Updated on:

मेहराघाट जल आवर्धन संयंत्र का मेंटेनेंस कर जल्द प्रारंभ करने के निर्देश
इटारसी। मेहराघाट जल आवर्धन संयंत्र का मेंटेनेंस कर जल्द प्रारंभ किया जाएगा। यह बात मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंद्रप्रकाश राय ने कही। उन्होंने बताया कि नगरीय प्रशासन भोपाल से एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ने आकर यहां मेहराघाट जल आवर्धन योजना के तहत तवा नदी पर बने तल संयंत्र का निरीक्षण कर उसका मेंटेनेंस करके चालू करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने यहां जल संयंत्र के प्रत्येक भाग को देखा और जल्द से जल्द इसका मेंटेनेंस करके जलप्रदाय प्रारंभ करने के निर्देश दिये हैं।
जल संयंत्र का निरीक्षण करने ईई आलोक चौकसे और सब इंजीनियर केके वर्मा इटारसी आये। यहां से मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंद्रप्रकाश राय, सब इंजीनियर संतोष सिंह बैस, आदित्य पांडेय, मीनाक्षी चौधरी के साथ मेहराघाट पहुंचे। अधिकारियों ने इंटेकवेल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, समवेल, इलेक्ट्रिक पैनल बोर्ड आदि की व्यवस्था देखी। उन्होंने कहा कि सभी चीजों का मेंटेनेंस करके तत्काल इसे चालू कराया जाए, लंबे समय तक बंद रहने से अन्य बड़ी परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं।
वर्तमान स्थिति
लगभग एक वर्ष से बंद जल संयंत्र के इलेक्ट्रिक पैनल बोर्ड का मेंटेनेंस होना है, चूहों ने यहां वायरिंग कुतर डाली है। यहां लगी मोटरों का मेंटेनेंस होना है साथ ही इंटेकवेल से पानी करीब डेढ़ किलोमीटर दूर है, उसे एक कैनाल बनाकर इंटेकवले तक लेकर आना है। फिल्टर प्लांट में भी सफाई और अन्य रख रखाव के काम होना है। बिजली विभाग को सूचना देकर यहां ट्रांसफार्मर में आयी खराबी को दुरुस्त कराना हे। ये सब करने के बाद जल संयंत्र को पुन: प्रारंभ करने के निर्देश श्री चौकसे ने स्थानीय अधिकारियों को दिये हैं।
इनका कहना है…
भोपाल से अधिकारियों ने आकर मेहराघाट जल आवर्धन योजना की वर्तमान स्थिति देखी है। वहां मेंटेनेंस के काम हैं, जिनको पूरा करके प्लांट को जल्द से जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिये हैं।
सीपी राय, सीएमओ

Leave a Comment

error: Content is protected !!