इटारसी। बीती रात केसला और कीरतगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाईन पार करते हुए रीछ का बच्चा ट्रेन की चपेट में आ गया। इसकी जानकारी वन विभाग को तब हुई जब वन कर्मी पेट्रोलिंग करते हुए वहां पहुंचा। बताया जा रहा है कि बच्चे के साथ मादा रीछ भी थी, वह विचरण करते हुए रेलवे लाईन पर पहुंच गए होंगे। मादा रीछ तो बच गई लेकिन वह अपने बच्चे को नहीं बचा पाई। वन विभाग की टीम ने उसके शव का पीएम कराने के बाद बागदेव नर्सरी में अंतिम संस्कार किया।