ट्रैक्टर चालक ने कार में मारी टक्कर

Post by: Manju Thakur

ईरानी डेरा में चाकू जब्त
इटारसी। डोलरिया थाना अंतर्गत ग्राम मिसरोद में एक ट्रैक्टर चालक ने एक कार में जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार ग्राम मिसरौद में ग्रामीण श्रीराम के घर के सामने राजेश पिता श्री राधेश्याम गौर 34 वर्ष की कार में एक सोनालिका ट्रैक्टर के चालक ने ट्रैक्टर रिवर्स करते वक्त लापरवाही बरतते हुए टक्कर मार दी। पुलिस ने कार चालक की शिकायत पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

ईरानी डेरा में चाकू जब्त
इटारसी। पत्ती बाजार स्थित ईरानी डेरा निवासी बदमाश राज पिता शमशाद अली से पुलिस ने रविवारको दोपहर एक चाके जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार राज अली पत्ती बाजार में चाकू लेकर घूम रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर राज अली को गिरफ्तार किया और उसके पास से चाकू बरामद किया है।

error: Content is protected !!