इटारसी। खुली छत के नीचे कड़कड़ाती ठंड में रात गुजारने को मजबूर लोगों को ठंड से राहत दिलाने वैश्य महासम्मेलन सामने आया है। संगठन के सदस्य रेलवे स्टेशन परिसर और इसके आसपास रात में ठंड के कांपते बदन पर कंबल ओढ़ाकर लोगों को राहत प्रदान कर रहे हैं।
वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश की जिला व नगर इकाई द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर में कम्बल व इमरती का वितरण वैश्य पदाधिकारियों ने रोटी बैंक के सदस्यों के साथ किया। इस अवसर पर चार्टर जिलाध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य दीपक अग्रवाल, जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल शिल्पी, जिला मीडिया प्रभारी हरीश अग्रवाल, नगर अध्यक्ष प्रहलाद बंग, गोविंद बांगड़, प्रियंक गोयल आदि ने रोटी बैंक के सदस्यों के साथ कंबल और मिठाई स्वरूप इमरती वितरित की।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
ठंड से कांपते बदन को वैश्य महासम्मेलन ने दी राहत
For Feedback - info[@]narmadanchal.com