---Advertisement---

तिलकसिंदूर : महाशिवरात्रि मेले के लिए हुई बैठक

By
Last updated:
Follow Us

इटारसी। महाशिवरात्रि के अवसर पर सतपुड़ा के तिलकसिंदूर नामक स्थान पर गुफा मंदिर में 21 और 22 फरवरी को लगने वाले मेले की व्यवस्थाएं तय की गईं। मेला स्थल पर एसडीओ राजस्व, तहसीलदार, पुलिस, नगर पालिका, जनपद पंचायत केसला सहित अन्य विभागों की एक बैठक में तिलकसिंदूर मेला की व्यवस्थाओं पर चर्चा कर जिम्मेदारी तय की गईं। अधिकारियों ने गुफा मंदिर में जाकर वहां भक्तों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने पर चर्चा कर निर्णय लिये। एसडीओ राजस्व ने विभिन्न विभागों को जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये हैं।
बैठक में एसडीओ राजस्व हरेन्द्रनारायण, तहसीलदार तृप्ति पटेरिया, नायब तहसीलदार ऋतु भार्गव, एसडीओपी उमेश द्विवेदी, जनपद पंचायत केसला की सीईओ वंदना कैथल, जनपद उपाध्यक्ष सुनील चौधरी, ग्राम पंचायत जमानी की सचिव ज्योति चिमानिया, पथरोटा थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा के साथ ही आदिवासी सेवा समिति तिलकसिंदूर के अध्यक्ष बलदेव तेकाम, सचिव जितेन्द्र इवने, पीसी चौधरी, जितेन्द्र बावरिया, भूमका रामदयाल नागले, अमरसिंह कलमे, सुनील नागले, सुनील उईके, उमेश मेहरा, सुनील चीचाम, विनोद एवं बम-बम समिति से आरबी चौधरी, विनय चौधरी एवं सदस्य उपस्थित थे।

ऐसी रहेगी मार्ग व्यवस्था
– तिलकसिंदूर में एकल मार्ग व्यवस्था रहेगी। जमानी से तिलकसिंदूर मार्ग जाने के लिए आरक्षित रहेगा।
– तिलकसिंदूर से वापसी में भक्तों को खटामा, अमाड़ा होते हुए तीखड़ होकर मुख्य मार्ग पर आना होगा।
– खटामा होकर लौटने के रास्ते को मेला से पूर्व लोक निर्माण विभाग की मदद से दुरुस्त किया जाएगा।
– मेला में सफाई व्यवस्था और मंदिर परिसर तथा सीढ़ी की पुताई व्यवस्था का जिम्मा प्रशासन के पास है
– मेला स्थल पर व्यापारियों को दुकानों के लिए ले आउट और नीलामी का कार्य 15 फरवरी को होगा
– लोक निर्माण विभाग मेला स्थल पर बैरीकेटिंग की व्यवस्था करेगा ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी न हो
– पुलिस विभाग के पास मेला स्थल पर सुरक्षा और पहुंच मार्ग पर यातायात व्यवस्थ बनाने की जिम्मेदारी

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!