इटारसी। केसला और तवानगर थाना अंतर्गत दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार केसला थाना अंतर्गत चिचवानी डेम में दुर्गेश पिता जगदीश यादव 7 वर्ष की डूबने से मौत हो गयी। उसके दोस्तों ने घरवालों को आकर जानकारी दी।
इसी तरह से तवानगर थानांतर्गत मोहन पांडेय के खेत में काम करने वाले खेतीहर मजदूर महिला सुनीता उइके और उसका पुत्र प्रियांशु 10 वर्ष कुए में गिर गये थे। घटना में प्रियांशु की मौत हो गयी जबकि महिला की हालत गंभीर है और उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। महिला करीब पंद्रह से बीस वर्ष से यही रहकर खेतीहर मजदूरी कर रही थी। घटना सुबह तीन बजे करीब की है। ये लोग कुए में कैसे पहुंचे, इसकी जांच तवानगर पुलिस कर रही है।