रास्ता रोककर मारपीट
इटारसी।पुलिस ने आज तीन अलग-अलग स्थानों पर चाकू लेकर घूम रहे बदमाशों को पकड़कर 25 आम्र्स एक्ट की कार्यवाही की है।
आजाद पंजा चौराह मालवीयगंज में शिवा उर्फ शुभम पिता उप्पल भाट को सुबह 10 बजे चाकू लेकर घूमते गिरफ्तार किया है। इसी तरह से घाटली रोड पर रपटे के पास चाकू लेकर घूम रहे राजू पिता परसराम मेहरा 45 वर्ष को दोपहर 2 बजे गिरफ्तार किया है। बैल बाजार कलारी के पास से दोपहर करीब 1 बजे गगन पिता रमेशचंद्र यादव को चाकू लेकर घूमते गिरफ्तार किया है। गगन को पुलिस को उसकी पत्नी के साथ मारपीट करने के एक मामले में भी तलाश थी।
रास्ता रोककर मारपीट
एमजीएम कालेज के पास एक युवक ने झुग्गी झोपड़ी निवासी एक युवक के साथ मारपीट की और उसके कंधे पर धारदार वस्तु से चोट पहुंचायी है।
पुलिस के अनुसार संजू उर्फ मच्छर नामक युवक ने सुबह 10 बजे अक्कू उर्फ राकेश कुचबंदिया पिता सुखलाल को रास्ता रोककर मारपीट की और उसे कंधे पर किसी धारदार वस्तु से वार कर चोट पहुंचायी है।