इटारसी। राज्य शासन के आदेश अनुसार आज विभिन्न स्कूलों में मिल बांचें कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके तहत स्कूलों में अधिकारियों और स्वयंसेवियों ने जाकर बच्चों से मुलाकत की। किसी ने पाठ्य पुस्तकों के पाठ पढ़ाए, किसी ने कहानी सुनाई तो किसी ने प्रेरक बातें बतायीं।
मिल बांचें कार्यक्रम में आज एसडीएम वंदना जाट ने केसला विकासखंड के ग्राम कालाआखर में जाकर बच्चों को पढ़ाया। उन्होंने बच्चों को अपनी ओर से बिस्कुट भी दिए तथा कुछ प्रेरक कहानी की किताबें भी वहां स्कूल में दीं।
अच्छा अनुभव रहा है
एसडीएम वंदना जाट ने कहा कि उनका अनुभव काफी अच्छा रहा। उनको शासकीय कन्या माध्यमिक शाला कालाआखर में शिक्षा का स्तर ठीक लगा। उन्होंने कहा कि इतने भीतर जंगल में भी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल रही है, यह देखकर काफी सुखद लगा। कुछ बच्चे अवश्य कमजोर थे, जिनके लिए शिक्षकों को अलग से कुछ समय निकालकर उनको पढ़ाने को कहा है। उन्होंने बच्चों को प्रेरक कहानियां सुनाईं और बच्चों से उनके भविष्य की योजनाओं की जानकारी ली है।
खेल संबंधी कहानी सुनाई
मिल बांचे कार्यक्रम में स्टेशन गंज प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में नव अभ्युदय संस्था की अध्यक्ष सुमन सिंह ने बच्चों को खेलों से संबंधित कहानी सुनाई और संस्था की ओर से चाकलेट, बिस्कुट वितरित किए। स्कूल में खेल सामग्री भी वितरित की गई। सबसे पहले यहां बच्चों और शाला परिवार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाइव रेडियो प्रसारण सुना। संस्था की ओर से शाला प्राचार्य को खेल सामग्री वितरित की और सभी को चॉकलेट खिलाकर मुंह मीठा कराया।
किताबें देने की घोषणा की
शहर से सटी ग्राम पंचायत सोनासांवरी में मिल बांचे कार्यक्रम के अंतर्गत जीनियस प्लानेट एजुकेशन सोसायटी के सचिव और जीनियर प्लानेट स्कूल के संचालक, अटल बाल पालक मोहम्मद जाफर सिद्दीकी पढ़ाने पहुंचे थे। उन्होंने ग्राम के प्राइमरी स्कूल में बच्चों को पढ़ाया, बातचीत की एवं किताबें बांटी। श्री सिद्दीकी ने आने वाले मंगलवार को स्कूल के सभी बच्चों को एवं स्कूल की लाइब्रेरी के लिए अपनी ओर से सभी विषय की किताबें देने की घोषणा भी की है।