तीन सौ श्रद्धालु निकले गंगासागर यात्रा पर

Post by: Manju Thakur

इटारसी। तवा तट सोनतलाई के करीब तीन सौ श्रद्धालुओं का समूह मंगलवार की रात 8 बजे भागलपुर-जनता एक्सप्रेस से चार तीर्थ स्थानों की धार्मिक यात्रा पर इटारसी से रवाना हुए।
मां कात्यायिनी देवी मंदिर समिति सोनतलाई के तत्वावधान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सप्ताहभर की धार्मिक यात्रा 27 अगस्त से प्रारंभ हो गयी है। इसमें करीब तीन सौ ग्रामीण शामिल हैं। यात्रा संयोजक राजीव दीवान ने बताय कि यात्रा का पहला पड़ाव सुल्तानपुर होगा। यहां गंगा स्नान के उपरांत सभी यात्री गंगाजल लेकर बैजनाथधाम जायेंगे। वह भगवान शंकर के पावन ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक करने के उपरांत कोलकाता प्रस्थान करेंगे। यहां माता महाकाली के दर्शन के साथ ही कोलकाता भ्रमण भी करेंगे। यहां से बस से गंगासागर पहुंचेंगे और वहां से जल जहाल द्वारा 35 किलोमीटर का सफर समुद्र के बीच स्थित देश के सबसे बड़े तीर्थ स्थान गंगासागर के दर्शन करेंगे।
ग्राम सोनतलाई के यह सभी यात्री स्टेशन परिसर के बाहर एकत्र हुए जिन्हें विदा करने के लिए सैकड़ों ग्रामवासी भी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर जयगंगा मैया के जयकारे लगाए।

error: Content is protected !!