इटारसी। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ.सीतासरन शर्मा ने आज भारतीय जनता युवा मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के सदस्यों के साथ शहर के वार्ड 11,12,13,14,15 और 17 में जनसंपर्क किया। इस दौरान जगह-जगह फूल मालाओं, फूल बरसाकर, आरती उतारकर उनका स्वागत किया तो वार्ड 11 में फलों से उनका तुलादान भी किया।
डॉ. शर्मा जिन भी वार्डों में गए वार्ड के लोगों ने उनका स्वागत किया, आरती उतारी और उन पर गुलाब की पंखुडिय़ां बरसायीं। इस दौरान भाजयुमो और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के सैंकड़ों कार्यकर्ता उनके साथ रहे। डॉ. शर्मा ने इंदिरा कालोनी, बंगाली कालोनी, नई गरीबी लाइन, गुजराती मोहल्ला, भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय वाला क्षेत्र, सूरजगंज आदि क्षेत्रों में पहुंचे। नई गरीबी लाइन में शंकर मंदिर के पास उनका तुलादान किया गया। जनसंपर्क की श्रंखला में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के सदस्यों ने नाला मोहल्ला वार्ड 25 एवं 26 तथा 20,21,22 में भाजपा महिला मोर्चा ने जनसंपर्क किया।