थीमेटिक अभियान में बताई कुए की महत्ता

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। थीमेटिक अभियान नगरपालिका एवं एडब्ल्यूएस संस्था भोपाल के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चलाया जा रहा है, जिसमें संस्था द्वारा सभी घाटों पर सफाई अभियान चलाकर घाटों एवं नर्मदा नदी की सफाई की गई। नगर के सभी कुओं जैसे वार्ड 3 जगदीशपुरा में संस्था के अधिकारियों ने वार्डों का निरीक्षण कर वार्ड में स्थापित कुए का मुआयना किया। कुए के आसपास होने वाले दूषित जल एवं गंदगी को हटाने एवं पानी को व्यर्थ न बहाने के लिए वार्डवासी को स्वच्छता के प्रति समझाइश दी गई। समिति के सदस्यों ने बताया कि कुए हमारी पुरातत्वकालीन धरोहर हैं इसे सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है। इस संबंध में शपथ भी दिलाई गई। नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, सीएमओ पवन कुमार सिंह ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन थीमेटिक अभियान के अंतर्गत नदियों, कुओं, तलाबों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें रहवासियों को जागरुक, श्रमदान कराया जा रहा है।

error: Content is protected !!