इटारसी। इटारसी पुलिस ने आपरेशन प्रहार के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया है। गांजे की कीमत 28 हजार रुपए बतायी जा रही है।
एसपी एम एल छारी के मार्गदर्शन एवं एएसपी पुलिस घनश्याम मालवीय के नेतृत्व में पुलिस विभाग मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ आपरेशन प्रहार चला रहा है। इसी के अंतर्गत एसडीओपी उमेश द्विवेदी केनिर्देशन में इटारसी थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह चौहान व उनकी टीम ने दो युवकों जगदीश कुचबंदिया से 1 किलो 500 ग्राम और प्रीत सिंह काजले से 1 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। मुखबिर की सूचना पर इटारसी पुलिस टीम ने अवैध गांजा बरामद कर आरोपियों को धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह चौहान के साथ उपनिरीक्षक विवेक यादव, सोनाली चौधरी, सहायक उपनिरीक्षक हरिकिशन शुक्ला, प्रधान आरक्षक प्रदीप सोलंकी आरक्षक हेमंत का विशेष सहयोग रहा।