नपाध्यक्ष ने शिकायत कर हटवाई बसें

Post by: Manju Thakur

मनमर्जी के बस स्टाप से नागरिक हुए परेशान
होशंगाबाद। नगर में बस ड्राइवरों की मानमानी के चलते नगर में कहीं भी सड़क किनारे लगाकर बसों में सवारियां भर रहते हैं। इससे ट्रैफिक जाम तो होता है साथ ही साथ ही लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज जब नगरपालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल गैरिज लाइन के सामने निकल रहे थे तभी वहां पर दो तीन बसें लगातार खड़ी हो गर्इं। नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसे नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने तत्काल ट्रैफिक पुलिस को फोन लगाकर बसें हटवाई तथा वहां दोबारा बस न रोकने की हिदायत दी।

error: Content is protected !!