इटारसी। नगरीय निकाय चुनाव के लिए तैयारियां प्रारंभ हो गयी हैं। बुधवार को नगर पालिका सभागार में शहर के सभी 34 वार्डों के प्राधिकृत अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर संजय दुबे ने चिन्हांकन कार्य का प्रशिक्षण प्रदान किया।
नगर पालिका कार्यालय के सभागार में नगर पालिका परिषद के चुनाव के चिन्हांकन के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह कार्य दो दिन में होना है। चुनाव के लिए 1 जनवरी 19 तक की सूची में अब तक के परिवर्तन होना है। जो नये नाम जुडऩे हैं, जो कटने हैं, उन सभी के विषय में इस प्रशिक्षण में जानकारी दी गई। दरअसल, नगर पालिका चुनाव के लिए जो मतदाता सूची है, वह 2018 की है और इसे अपडेट करने का काम होना है। अगस्त में ये प्राधिकृत अधिकारी घर-घर जाकर नाम जोडऩे और काटने का काम करेंगे। आज सभी 34 वार्डों के 34 प्राधिकृत अधिकारियों को नगर पालिका सभागार में मास्टर ट्रेनर संजय दुबे ने प्रशिक्षण प्रदान किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नपा चुनाव के लिए प्राधिकृत अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
For Feedback - info[@]narmadanchal.com