इटारसी। पथरोटा थानांतर्गत ग्राम मातापुरा के एक खेत की नरवाई में लगी आग की चपेट में एक आदिवासी का मकान भी आ गया। आग में यह मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया लेकिन मकान को नहीं बचाया जा सका।
बताया जाता है कि नरवाई की आग बढ़ते-बढ़ते आदिवासी नवीन धुर्वे के मकान तक पहुंची और मकान में लगी आग तेजी से सारा मकान जला गयी। आग में घर में रखा सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया।