इटारसी। ग्राम सोंठिया की एक नाबालिग को 10 फरवरी को बहला-फुसलाकर ले गया आरोपी उसे छिंदवाड़ा, उज्जैन आदि घुमाता रहा और फिर होशंगाबाद में अपनी बहन के घर लेकर आया था कि पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने14 वर्षीय नाबालिग को आरोपी की बहन के यहां से आरोपी पकड़ा। इसके बाद उसकी मां और मामा को भी गिरफ्तार किया। सभी को आज कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है, और किशोरी को उसके परिजनों को सौंप दिया।
उल्लेखनीय है कि 10 फरवरी की रात को आरोपी आनंद 19 वर्ष, एक 14 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया था। इसकी शिकायत 11 फरवरी को परिजनों ने पथरोटा थाने में दर्ज करायी थी। पुलिस को आज आनंद के होशंगाबाद में बहन आरती के घर होने की सूचना मिली थी तो पुलिस ने छापामार कर उसे रसूलिया होशंगाबाद स्थित उसकी बहन के यहां से बरामद किया। बताया जाता है कि आरोपियों ने किशोरी को कई दिनों तक अपने रिश्तेदारों के यहां रखा। इसके बाद होशंगाबाद ले आ। मामले में पुलिस ने आरोपी आनंद, उसकी मां सुशीला, बहन आरती और मामा अशोक मेहरा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।