निर्दलीय प्रत्याशी का पोस्टर लगाने पर दुकान पर फेंके पत्थर

Post by: Manju Thakur

पुलिस को की शिकायत मौके पर पहुंची हंड्रेड डायल
प्रमोद गुप्ता
सारणी/पाथाखेड़ा। नगरी निकाय चुनाव शबाब में हंै और दूसरे दल के प्रत्याशी निर्दलीय की लोकप्रियता से घबराकर उनके समर्थक व्यापारियों के दुकानों पर पथराव करने पर आमादा हो गए हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें पाथाखेड़ा के राजेन्द नगर में कपड़े के व्यापारी निर्मल हलदार की दुकान पर सोमवार रात 11 बजे के लगभग कुछ अवांछित तत्वों के माध्यम से पत्थरबाजी की घटना हुई। पत्थर बाजी क्यों हुई यह देखने जैसे ही निर्मल हलदार अपनी दुकान से बाहर निकले तो शरारती तत्वों ने उन पर भी पथराव कर दिया। जिससे उनके सर पर मामूली चोटें आई। पत्थरबाजी किए जाने की सूचना व्यापारी निर्मल हरदार के माध्यम से निर्दलीय प्रत्याशी के संचालक तिरुपति एरेलू को दी गई। जिस पर उन्होंने तत्काल पाथाखेड़ा, सारणी पुलिस को सूचना देकर निर्दलीय समर्थक के प्रोटेक्शन की मांग की है। जब तक मौके पर पुलिस पहुंची तब तक पत्थरबाज शरारती तत्व मौके से भाग चुके थे। पाथाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर व्यापारी निर्मल हलदार की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

error: Content is protected !!