इटारसी। न्यायालय में पदस्थ अतिरिक्त मुख्य मजिस्टे्रट अरुण श्रीवास्तव की पदोन्नति उपरांत स्थानांतरण होने पर अधिवक्ता संघ ने विदाई समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता एमडी देवमुरारी ने की।
स्वागत उपरांत श्री श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह अधिवक्ता संघ की ओर से भेंट किया। इस अवसर पर स्वागत भाषण सचिव पारस जैन ने दिया। अतिथियों का स्वागत अधिवक्ता संघ अध्यक्ष रघुवंश पांडेय ने किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष गुरयानी ने किया। कार्यक्रम में मजिस्ट्रेट अरुण श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त कर संघ के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अपर न्यायाधीश राजीव सिंह, आनंद जांभुलकर, राघवेंद्र श्रीवास्तव, मीनल श्रीवास्तव और संघ के समस्त अधिवक्ता मौजूद थे।