इटारसी। आज सुबह लगभग 7:30 बजे ओवरब्रिज तिराहे के पास एक कंटेनर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर जबकि एक महिला की उपचार के दौरान होशंगाबाद के नर्मदा हास्पिटल में मौत हो गई। घटना में घायल बच्चे का इलाज नर्मदा में चल रहा है।
कंटेनर की चपेट में आने से महिला जुलेखा बी पति अब्बास अली 65 वर्ष की भी होशंगाबाद में उपचार के दौरान मौत हो गई। महिला को कमर के नीचे गंभीर चोट थी जबकि पसली में भी चोट थी। नर्मदा अपना अस्पताल के प्रवक्ता मनोज सारन ने बताया कि अत्यधिक रक्तस्राव होने से महिला की भी मौत हो गई है। जबकि घटना में घायल बालक सोहेब अली पिता कदीर अली 13 वर्ष के सिर में चोट आयी है, उसका उपचार चल रहा है। घटना में बाइक चालक सैयद मुमताज अली पिता सैयद निजामुद्दीन 50 वर्ष निवासी बालागंज कुआ के पास होशंगाबाद की पहले ही मौत हो गई थी। मुमताज अली आर्मी से रिटायर्ड थे और वर्तमान में स्टेट बैंक की बायां शाखा में नौकरी कर रहे थे। मुमताज अली और महिला जुलेखा बी रिश्ते में भाभी और देवर हैं। ये लोग बाइक से इटारसी आ रहे थे जिनमें महिला और बच्चे को कर्नाटक जाना था। पुलिस ने कंटेनर चालक को हिरासत में ले लिया है।