पकप का राष्ट्रीय अधिवेशन 17 सितंबर को

Post by: Manju Thakur

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। पत्रकारों का राष्ट्रीय संगठन पत्रकार कल्याण परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन 17 सितंबर रविवार को आयोजित किया गया है। अधिवेशन खेड़ा स्थित साईं कृष्णा रिसोर्ट में होगा। अधिवेशन में देश के विभिन्न प्रांतों से पत्रकार पहुंचेंगे। अधिवेशन को लेकर गुरूवार को बैठक आयोजित की गई।
पत्रकार कल्याण परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन देश की हृदयस्थली इटारसी में आयोजित किया जा रहा है। अधिवेशन 17 सितंबर को होगा। अधिवेशन को लेकर आज पत्रकार भवन में बैठक आयोजित की गई। जिसमें संगठन के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक की अध्यक्ष करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शिव भारद्वाज ने बताया कि यह पहला अवसर पर है। जब पत्रकारों का राष्ट्रीय अधिवेशन इटारसी में आयोजित किया जा रहा है। तीन सत्रों में आयोजित अधिवेशन में पत्रकारों की दशा और पत्रकारिता का दिशा, पत्रकारों को सुरक्षा देने जैसे अनेक मुद्दों पर चिंतन होगा। तीसरे सत्र में राष्ट्रीय कार्यसमिति के चुनाव होंगे। इस अवसर पर स्मारिका संकल्प का प्रकाशन भी किया जाएगा।
संगठन के नगर इकाई अध्यक्ष मो.अथर खान ने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि पहली बार इटारसी में पत्रकारों का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रांतों के पदाधिकारियों के साथ मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिला और ब्लाक इकाईयों के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। अधिवेशन की तैयारियों को लेकर प्रदेश सचिव अनिल चौधरी, जयकिशोर चौधरी, राजेश दुबे, सुनील दुबे, ओमप्रकाश पटैल, पुरूषोत्तम झलिया सहित अन्य पत्रकारों ने अपने विचार रखे। बैठक में बड़ी संख्या में पत्रकार कल्याण परिषद के पदाधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!