इटारसी। ब्रह्मांड के प्रथम पत्रकार एवं भगवान ब्रह्मा के मानस पुत्र देवर्षि नारद की जयंती आज लक्कडग़ंज स्थित श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर परिसर में जिला पत्रकार संघ द्वारा मनाई गई।
इस अवसर पर मंदिर के ब्राह्मणों ने स्वस्ति वाचन किया एवं उपस्थित पत्रकारों ने देवर्षि नारद के तेल चित्र पर दीप प्रज्वलन के बाद पुष्पगुच्छ समर्पित किए। जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने कहा कि वर्तमान में देश विदेश में चल रहे कोरोनावायरस के चलते हमने अपने आराध्य पत्रकारों के प्रथम पूज्य देव देवर्षि नारद की जयंती सांकेतिक रूप से मनाई है जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग एवं प्रशासन के अन्य नियमों का पालन भी किया गया है।
श्री पगारे ने बताया कि जयंती के अवसर पर जिले भर के पत्रकारों ने उन्हें फोन एवं मैसेज करके नारद जयंती की शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं एवं श्री पगारे ने भी उन्हें इस मंगल दिवस की बधाई प्रेषित की। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार रोहित नागे, अखिलेश पाराशर, गिरीश पटेल, बलराम मिश्रा, भूपेंद्र विश्वकर्मा, देवेंद्र तिलोटिया सहित मंदिर के पुजारी पीयूष पांडे, सत्येंद्र एवं घनश्याम तिवारी मौजूद रहे।