आरएसएस द्वारा निशुल्क पक्षी जलपात्र वितरण

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। एक तरफ लॉक डाउन के चलते सभी लोग घर के अंदर हैं और नर सेवा के लिए चौतरफा कार्य किया जा रहा है। पक्षियों को भी दाना पानी अति आवश्यक है। इस भीषण गर्मी में ऐसे घर जहां पर पक्षियों को पानी पीने के लिए व्यवस्था करने का मन है। लेकिन उनके पास जल पात्र नहीं है। ऐसे परिवारों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माध्यम से पुरानी इटारसी स्थित संघ कार्यालय से जल पात्र वितरित किया जा रहा है।
नियमित पक्षियों को शुद्ध जल भरकर अपने घर आंगन में उस पात्र को रख कर पक्षियों को दाना पानी की व्यवस्था कर पक्षी संरक्षण का कार्य करने का अनुरोध करते हुए संघ के संपर्क प्रमुख मनोज राय ने बताया कि जिस किसी भी परिवार को जल पात्र चाहिए वह मोबाइल नंबर 9827324805 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर संघ कार्यालय से भी पात्र ले सकते।

Leave a Comment

error: Content is protected !!