अपनी इटारसी ने किया नपा की ओर से आग्रह
इटारसी। सोशल मीडिया ग्रुप अपनी इटारसी ने शहर की सफाई में व्यवस्था में सुधार के लिए नगर पालिका परिषद का सहयोग करने की दिशा में आज पहला कदम उठाया है। ग्रुप के सदस्यों ने जयस्तंभ चौक से आज नगर पालिका परिषद की ओर से उपलब्ध कराए पर्चे वितरित किए।
उल्लेखनीय है कि नगरपालिका परिषद की ओर से शहर की सफाई व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, बावजूद इसके बाजार क्षेत्र की सफाई चुनौती बनी हुई है। यहां कचरा वाहन चलाने और रात्रिकालीन सफाई कराने के बावजूद अपेक्षित परिणाम नहीं मिलने पर सोशल मीडिया ग्रुप अपनी इटारसी ने गांधीगिरी का निर्णय लिया और आज शाम जयस्तंभ चौक, चिकमंगलूर चौराह, जवाहर बाजार, पुराना फल बाजार, राधाकृष्ण मार्केट के आसपास दुकानों पर पर्चे वितरण करके लोगों से कचरा डस्टबिन में डालने और नपा के कचरा वाहन में देने का अनुरोध किया है।