पर्स चोरी होने पर रोकी ट्रेन, किया हंगामा

Post by: Manju Thakur

इटारसी। दिल्ली के रहने वाले भाई-बहन ने आज उनका पर्स चोरी हो जाने पर दो बार चेन खींचकर ट्रेन रोकी और रेलवे प्लेटफार्म पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने ट्रेन की पेंट्रीकार के एक वेंडर पर संदेह जताया तो जीआरपी ने वेंडर को ट्रेन से उतार लिया जबकि दोनों भाई-बहन भी शिकायत दर्ज कराने सामान लेकर यहीं उतर गए। घटना होशंगाबाद रेलवे स्टेशन निकल जाने के बाद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिण एक्सप्रेस से दिल्ली निवासी हसन खान पिता शरीफ और उसकी बहन निगाह पति समीर खान दिल्ली से विशाखापट्टनम की यात्रा कर रहे थे। ट्रेन जब होशंगाबाद रेलवे स्टेशन से निकली तो उनका एक पर्स चोरी हो गया जिसमें एक मोबाइल सात हजार कीमत का, चार हजार रुपए नगद, आधार कार्ड और एक मोबाइल चार्जर था। इटारसी ट्रेन आने पर उन्होंने यहां हंगामा किया और ट्रेन की पेंट्री कार के एक वेंडर पर संदेह जताते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान ट्रेन चलने लगी तो दो बार जंजीर खींचकर रोका।
मौैके पर पहुंचे जीआरपी, रेलवे और आरपीएफ के अफसरों ने उनको समझाने का प्रयास किया लेकिन वे वेंडर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने पर अड़े रहे। आखिरकार जीआरपी ने वेंडर को ट्रेन से उतार लिया। इसके साथ ही दोनों भाई बहन भी शिकायत दर्ज कराने यहीं उतर गए। जीआरपी ने उनकी शिकायत पर वेंडर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस सारी कवायद में ट्रेन यहां से आधा घंटे देरी से रवाना हो सकी।

error: Content is protected !!