इटारसी। आज दोपहर करीब 3:05 बजे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 6 पर आयी 11062 पवन एक्सप्रेस का एक्सल बाक्स रूटीन जांच के दौरान टूटा पाया गया। सीएंडडब्ल्यू के कर्मचारियों ने नियमित जांच के दौरान ट्रेन के जनरल कोच का एक्सल बाक्स टूटा हुआ पाया और वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। ट्रेन के कोच को काटकर अलग किया और यात्रियों को अन्य कोच में बिठाकर यहां से ट्रेन को रवाना किया। इस कवायद में ट्रेन करीब डेढ़ घंटे लेट हो गयी थी।
सीनियर सेक्शन इंजीनियर एचएस तिवारी ने बताया कि ट्रेन 11062 पवन एक्सप्रेस 15:05 बजे प्लेटफार्म क्रमांक छह पर आयी थी। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने नियमित जांच के दौरान इसके इंजन से तीसरे नंबर की बोगी का एक्सल बाक्स टूटा हुआ पाया। उन्होंने जानकारी दी तो मौके पर जाकर कोच को अलग करने की कार्यवाही करायी गई। इसकी स्प्रिंग टूटी हुई थी। ट्रेन के आगे जाकर दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा था। यहां बोगी को काटकर अलग किया और करीब सवा सौ यात्रियों को अन्य बोगी में शिफ्ट करके ट्रेन को यहां से रवाना किया गया है।