माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सैकंड्री परीक्षा प्रारंभ
इटारसी/होशंगाबाद। मध्यप्रदेश प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाएं आज से प्रारंभ हो गयी हैं। आज सोमवार को कक्षा बारहवी के नियमित, स्वाध्यायी परीक्षार्थियों ने परीक्षा केन्द्रों पर विशिष्ट हिन्दी का पर्चा हल किया। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पूरे जिले में 12 वीं की परीक्षा देने 12023 परीक्षार्थी दर्ज थे। हिन्दी के पेपर में 253 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहले दिन कोई भी नकल प्रकरण सामने नहीं आया है।
सोमवार को बारहवी की परीक्षाएं जिलेभर में शांतिपूर्ण प्रारंभ हो गयीं। जिलेभर में हिंदी विशिष्ट का पहला पेपर देने दर्ज 12023 में से 11770 परीक्षार्थी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। इटारसी में पांच परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे जिनमें 824 परीक्षार्थी दर्ज थे। इनमें से सात परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। कुल 817 ही परीक्षा देने आये। संपूर्ण जिले पर नजर दौड़ाएं तो नियमित कुल 10093 दर्ज में से 9994 ही परीक्षा देने पहुंचे 99 गैरहाजिर रहे। स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की संख्या 1930 थी जिसमें से 1776 ने पहला पेपर दिया और 154 ने पहले पेपर में रुचि नहीं ली। कुल 12023 में से 11770 ने पहला पर्चा हल किया और 253 परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रों पर नहीं पहुंचे।
होशंगाबाद ब्लाक में कुल नियमित 2827 परीक्षार्थी दर्ज थे जिनमें 2800 उपस्थित हुए और 27 अनुपस्थित रहे। इसी तरह से स्वाध्यायी में 698 दर्ज थे, 644 ही परीक्षा देने पहुंचे और 54 अनुपस्थित रहे। इस तरह से कुल 3525 में से 3444 ने परीक्षा दी और 81 परीक्षा केन्द्रों पर नहीं पहुंचे। बाबई ब्लॉक में दर्ज 1053 परीक्षार्थियों में से 1046 ने परीक्षा दी और सात अनुपस्थित रहे। स्वाध्यायी 158 में से 147 पहुंचे और 11 अनुपस्थित रहे। सोहागपुर ब्लाक में नियमित 1154 में से 1146 उपस्थित और 8 अनुपस्थित, स्वाध्यायी में 242 में से 216 ही परीक्षा देने पहुंचे, 26 अनुपस्थित रहे। पिपरिया में नियमित 1323 में से 13 सौ परीक्षा देने पहुंचे जबकि 23 ने पहला पेपर नहीं दिया। यहां स्वाध्यायी परीक्षार्थियों 271 में से 249 ही हिन्दी का पेपर देने आये और 22 ने परीक्षा नहीं दी। बनखेड़ी ब्लाक में नियमित 916 में से 901 ने पेपर दिया, 15 गैर हाजिर रहे और स्वाध्यायी में 302 में से 281 ही हाजिर रहे, 11 ने पेपर नहीं दिया। सिवनी मालवा ब्लाक में 1492 परीक्षार्थी दर्ज थे, 1482 ने परीक्षा दी और दस अनुपस्थित रहे। स्वाध्यायी 302 में 281 ही परीक्षा देने पहुंचे, 21 अनुपस्थित रहे। केसला ब्लॉक में 1328 में से 1319 ने पहला पेपर दिया, 09 अनुपस्थित रहे तथा स्वाध्यायी 134 में से 125 ही परीक्षा देने पहुंचे, 9 ने पहला पेपर नहीं दिया।
इटारसी के परीक्षा केन्द्रों की स्थिति
इटारसी में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा केन्द्र पर दर्ज 64 में से 63 परीक्षार्थी पहुंचे एक अनुपस्थित रहा। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजगंज में 205 में 200 हाजिर और 5 गैर हाजिर, कन्या उमा शाला पुरानी इटारसी में 87 में से सभी 87 परीक्षार्थी पहुंचे। सरस्वती स्कूल में 244 में से 243 आये एक अनुपस्थित और फे्रन्ड्स में 224 में से 223 ही आये, एक अनुपस्थित रहा।