पिकअप की टक्कर से घायल आदिवासी की मौत

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नेशनल हाईवे पर प्लाईवुड फैक्ट्री के पास बीती रात करीब 7:30 बजे हुई सड़क दुर्घटना में घायल आदिवासी की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के बेटे ने बताया कि एक पिकअप चालक ने उसके पिता की सायकिल को टक्कर मारी है। पुलिस ने लोडिंग पिकअप एमपी 05 एलए 0369 के चालक संजय रायकवार के खिलाफ 304-ए का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार एनएच 69 पर बीती रात करीब 7:30 बजे सायकिल सवार राजाराम पिता शंकरलाल धुर्वे 56 वर्ष को पिकअप चालक संजय रायकवार ने तेज व लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी थी। उपचार के दौरान रात 10:45 बजे राजाराम की मृत्यु हो गई।

error: Content is protected !!