पुरानी रंजिश को लेकर जमकर चली तलवार एक युवक घायल

Post by: Manju Thakur

घटना काली मंदिर बाजार मोहल्ले की, पुलिस ने मामला किया दर्ज
प्रमोद गुप्ता
सारणी /पाथाखेड़ा। सारणी के बाजार मोहल्ले में शनिवार सुबह 6 बजे के लगभग तीन युवकों ने एक को घेरकर तलवार से हमला कर दिया जिससे उसके पेट दाहिने पैर सर पर गंभीर चोटें आयी। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर सारणी पुलिस पहुंच गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने घायल युवकों प्राथमिक उपचार के लिए मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के एरिया अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जाता है कि विगत 8 माह से पुरानी रंजीत को लेकर 22 वर्षों करण सनतापे को बाजार मोहल्ले के काली मंदिर के पास कैलाश, संतोष और आदर्श बंगाली ने घेरकर तलवार से हमला कर दिया। यदि युवक मौके से नहीं भागता तो उस की मौके पर ही हत्या करने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। मोहल्ले की रेनू बनखेड़ी ने बताया कि इसके पूर्व में भी उन्हीं युवकों ने 6 माह पूर्व चार लोगों पर जानलेवा हमला किया था जिसकी शिकायत की गई थी उसके बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की है। जिससे क्षेत्र का माहौल लगातार बिगड़ता जा रहा है।
क्या है मामला
सारणी में मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के आवासों को गिराकर उसमें से निकलने वाले लोहा और ईंट को औने पौने दामों में बेचने का कार्य किया जाता है। जिसको लेकर दोनों गैंग में कई बार इसी तरह के झगड़े हो चुके हैं। बताया जाता है कि इस स्क्रेप की दुकान का संचालन करना बिल्डिंगों को गिराकर उसमें से लोहा निकालना और ईंट को बेचना मुख्य कारण है जिसकी वजह से करण संतापे पर जानलेवा हमला किया गया है। मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की सिविल विभाग के अधिकारियों की निष्क्रियता और सुरक्षा महकमे की लापरवाही की वजह से ही लगातार मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के आवासों की दुर्दशा बढ़ती जा रही है।
इनका कहना है-
शनिवार को सुबह 6 बजे के लगभग तीन लोगों ने मिलकर एक युवक पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया है। घायल युवक की शिकायत पर संतोष, कैलाश और आदेश बंगाली के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया है। गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
विक्रम रजक थाना प्रभारी सारणी

error: Content is protected !!