पेड़ लगाने के साथ जरूरी है, उसकी देखभाल : नपाध्यक्ष

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नगर के वार्ड 15 विश्वकर्मा नगर में शंकर मंदिर से स्मृति भवन तक आज पौधरोपण किया गया। शहर को हरा-भरा बनाने के इस अभियान में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल, जलकार्य समिति सभापति एवं वार्ड पार्षद रेखा प्रदीप मालवीय, शिक्षक संघ के रामचरण नामदेव, अशोक मालवीय वरिष्ठ नागरिक राधेश्याम मालवीय, युवा नेता गोलू मालवीय, प्रदीप रैकवार एवं वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिका शहर को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने के लिए अपने संसाधनों से प्रयास कर रही है। जिन लोगों को पौधरोपण करना है, उनको पौधे भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं, लेकिन पौधे लगाने से ज्यादा जरूरी है कि उनकी देखभाल करके वृक्ष बनने तक उनकी देखरेख करें। पौधों की अपने बच्चों की तरह देखभाल और लालन-पालन करें तो वे हमें जीवन जीने के लिए जरूरी प्राणवायु प्रदान करेंगे, वृक्षों से जलस्तर भी बना रहता है। उन्होंने कहा कि जरूरी है कि हर व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करे ताकि वे वृक्ष बन सकें। इससे हमारी आने वाली पीढ़ी भी स्वस्थ रहे सकेगी।

error: Content is protected !!