पॉम संडे को निकलेगी रैली

Post by: Manju Thakur

इटारसी। मसीह समाज और क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को पॉम संडे के अवसर पर नगर में शांति रैली निकाली जाएगी तथा होशाना के नारे लगाकर परमेश्वर का धन्यवाद किया जाएगा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष जयराज सिंह भानू ने बताया कि खजूर इतवार या पॉम संडे वह पवित्र दिन है जब परमेश्वर के पुत्र यीशु मसीह ने संपूर्ण मानव जाति के पापों की क्षमा के लिए स्वयं का बलिदान देने के लिए यरुशेलम नगर में एक गधी के बच्चे पर सवार होकर प्रवेश किया था। इसका अर्थ है कि शांति का राजा आ रहा है जो दीन और नम्र है। तब लोगों ने उनके स्वागत में मार्ग पर अपने कपड़े और खजून के पेड़ों की डालियां काटकर फैलायी और होशाना के नारे लगाए थे जिसका अर्थ कि धन्य है वह जो प्रभु के नाम से आता है। उन्होंने कहा कि इस दिन हर वर्ष मसीही समाज के लोग शांति जुलूस निकालते हैं। उन्होंने बताया कि जुलूस 25 मार्च, रविवार को फ्रेन्ड्स स्कूल मैदान से सुबह 11 बजे प्रारंभ होकर स्कूल के मैदान में ही संपन्न होगा।

error: Content is protected !!