प्रतियोगिताएं हुईं, चल समारोह गुरूवार को

इटारसी। महाराणा प्रताप जयंती समारोह के तहत तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। समारोह के तहत बच्चों के बीच चम्मच दौड़, स्लो सायकल, बिना गैस की रसोई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। यह कार्यक्रम अखंड राजपूताना नारी शक्ति के तत्वावधान में आयोजित की रही हैं।
प्रतियोगिता के पहले दिन चित्रकला में जूनियर वर्ग में 27 और सीनियर वर्ग से 20 प्रतियोगी शामिल हुए थे। प्रतिभा खोज में जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग में 40 प्रतियोगी शामिल हुए हैं। चित्रकला प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से उज्जवल चौहान, यथार्थ चौहान, भूमि राजपूत, सीनियर वर्ग से स्वास्तिक चौहान, भावेश चौहान, जितेंद्र चौहान विजेता रहे। दूसरे दिन आयोजित प्रतियोगिता में चम्मच दौड़ में 60 प्रतिभागियों ने, स्लो सायकल में 60 प्रतिभागी, बिना गैस की रसोई में 20 स्टॉल लगाए गए थे। स्लो सायकल में सीनियर वर्ग से जीतेंद्र, समरवीर, आयुष बघेल, जूनियर से रूद्रांश राजपूत विजेता रहे। अभी सभी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं।
it80519 2
शौर्य चल समारोह गुरूवार को
महाराणा प्रताप जयंती समोराह के तहत गुरूवार को शौर्य चल समारोह का आयोजन किया जाएगा। चल समारोह शाम 4 बजे फ्रेंड्स स्कूल से प्रारंभ होगा जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस फ्रेंड्स स्कूल में ही संपन्न होगा। इससे पहले दोपहर 1 बजे प्रतिभा सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा इसके अलावा साथ उन बच्चों को पुरस्कार दिए जाएंगे जो खेल प्रतियोगिताओं में विजेता बने।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!