इटारसी। मप्र सिंचाई जल संसाधन विभाग स्पोट्र्स क्लब की प्रांतीय कार्यकारिणी की सागर में हुई बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव ने प्रभात कुमार असाटी को प्रांतीय क्रिकेट खेल संयोजक नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्ति क्षेत्रीय अध्यक्ष बसारत खान के अनुशंसा और प्रांतीय संयोजक दिनेश श्रीवास्तव और मोईनुद्दीन कुरैशी की सहमति से हुई है। उनकी नियुक्ति पर केआर भूमरकर, महेन्द्र ओगले, शाहिद हुसैन, केके बाथम, आरके सोनारे, पंजाबराव, अशोक शर्मा, जेआर लिखितकर, जेके जैन, सतीश मसाने, कैलाश राजपूत, वायएस यादव, देवेन्द्र शर्मा, पंजाब राव झरबड़े, वीवी वामनकर ने बधाई दी है।