प्रमोद गुप्ता सारणी से
विश्व आदिवासी दिवस
सारणी। सारणी के त्रिरत्न बौद्ध विहार समिति के तत्वावधान में आज को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के एरिया हास्पिटल चौक एवं बगडोना के स्वागत द्वार पर प्रसादी का वितरण किया गया। इस मौके पर त्रिरत्न बौद्ध विहार समिति के अध्यक्ष नारायण चौकिकर ने कहा कि वर्तमान परिवेश को देखते हुए आदिवासी समाज में भी जागरूकता आ रही है। इसके अलावा आदिवासी समाज अपनी संस्कृति की ओर ज्यादा रुझान कर रहा है। जो अपने आप में सबसे महत्वपूर्ण चीज है। इस अवसर पर निर्माण डोंगरे, तुकाराम लोखंडे, इंजीनियर अरूण सहारे, आशीष पाटील, अशोक बागडे, अमित बंसोड, धीरज गोलाईत, पवन गोलाईत, संदीप मेश्राम, गुरूचरण नागले, आर के मरकाम, सुरेश बारिवे, मंगलसिहं धुर्वे अनिल मर्सकोले, तोपसिहं सय्याम, प्रताप मर्सकोले, राकेश महाले, किशोर निम्बोलकर, संतोष शेषकर सहित बड़ी संख्या में समिति के लोग उपस्थित थे।
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आदिवासी दिवस
विश्व आदिवासी दिवस को देखते हुए अलग-अलग 3 स्थानों से विशाल वाहन रैली निकाली गई। यह रैली छतरपुर बगडोना भोपाली रानीपुर होते हुए घोड़ाडोंगरी पहुंची। जहां पर राठौर मैरिज लॉन पर हजारों आदिवासी की उपस्थिति में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आदिवासियों के माध्यम से आयोजित किए गए कार्यक्रम में अलग अलग संगठन का भी गठन किया गया। छतरपुर के समाजसेवी एवं मीडिया प्रभारी सुनील सरेआम ने बताया कि संपूर्ण जिले के आदिवासियों को एक जुट होकर अपनी शक्ति बढ़ाना है, जिसको लेकर अनेक कार्यक्रम और संगठनों का गठन किया गया। मीडिया प्रभारी सुनिल सरयाम ने बताया की आज विश्व आदिवासी दिवस में लगभग 10 हज़ार की आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित हुए थे। प्रात: 9 बजे भोपाली महादेव से, मठारदेव से, रावण देव से, अर्जुन गोंदी सिताखेड़ा से हज़ारों की तादाद में शामिल हुए थे।