सुरक्षा के होंगे चाक-चौबंद
प्रमोद गुप्ता, सारणी से
सारणी। नगरी निकाय चुनाव का अंतिम दौर आज समाप्त हुआ। बुधवार शाम 5 बजे के बाद चुनाव प्रचार थम गया है और शहर में खामोशी छा गई है। अब कौन प्रत्याशी विजय होगा और किस प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ेगा। इसको लेकर समीकरणों का दौर शुरू हो गया है। चुनाव प्रचार के थमने से पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी आशा महेंद्र भारती, भारतीय जनता पार्टी के आरती झरबडे, कांग्रेस की प्रियंका बलराम के माध्यम से अलग-अलग विशाल वाहन रैली निकालकर क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन करने का कार्य किया गया। आश्चर्य की बात यह है कि कांग्रेस भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी के माध्यम से एक जैसी रैली का संचालन किया गया है। नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 36 स्वागत द्वार से कांग्रेस भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी के माध्यम से विशाल रैली निकाली गई समीकरणों का दौर शुरू यह रैली शोभापुर पाथाखेड़ा और सारणी के विभिन्न वार्डों में घूमने के बाद अपने अपने क्षेत्र कार्यालय में इसका समापन किया गया है।
समीकरणों का दौर शुरू
अब चुनाव प्रचार थम जाने के बाद भाजपा और कांग्रेस के माध्यम से जनसंपर्क अभियान को और ज्यादा तेज कर दिया गया है 11 अगस्त को मतदान होंगे और 16 अगस्त को मतगणना होगी। अब देखना है कि क्षेत्र के मतदाता किस प्रत्याशी को अपना मत देकर स्थानीय सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करती है।
शिकायतों का दौर शुरू
नगरी निकाय चुनाव का प्रचार अभियान बुधवार शाम 5:00 बजे के बाद थम गया। प्रचार के थमने के बाद ही प्रत्याशियों के माध्यम से अपने अपने वाडों में मतदाताओं को अलग अलग तरह से लालच देने की तैयारी हो गई है। ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जिसमें पाथाखेड़ा के वार्ड क्रमांक 17 महाराणा प्रताप वार्ड में सत्ता पक्ष के प्रत्याशियों के माध्यम से अपने घर में शराब की पेटी उतारे जाने की जानकारी निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती ममता यादव को लगती ही, उन के माध्यम से निर्वाचन अधिकारी को शिकायत देकर सत्तापक्ष के शिवमाल से खड़े हुए प्रत्याशी पर कारवाई करने की मांग की है।
सुरक्षा के होंगे चाक-चौबंद
आज शाम 5 बजे नगरी निकाय चुनाव का चुनाव प्रचार थम जाने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस चाक चौबंद हो गई है। पुलिस के माध्यम से सारणी के दामुआ नाका और बगडोना के स्वागत द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए बेरियल स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा नगरपालिका क्षेत्र में जितने भी ढाबे और लाज है उनकी जांच की जाएगी। साथ ही चुनाव तक के शराब की दुकानों को भी सील कर दिया जाएगा।
सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो इसे देखते हुए एडिशनल एसपी घनश्याम मालवी द्वारा सुरक्षा का जायजा लिया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अभी से दल का गठन कर दिया गया है और बुधवार रात से ही यह दल शिकायत के आधार पर छापामारी की कार्रवाई भी करेगी। इसके अलावा क्षेत्र में संचालित होने वाले सभी लाज के संचालकों को सख्त निर्देश दिया गया है कि बिना आधार बिना दस्तावेज के लाज में किसी भी बाहरी व्यक्ति को कमरा नहीं न दे। यदि ऐसा होता है तो लाज संचालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
नगर सुरक्षा समिति रखेगी निगरानी
सारणी थाना पाथाखेड़ा चौकी के अंतर्गत नगर सुरक्षा समिति के युवकों के माध्यम से चुनाव तक प्रत्येीक वार्डों में एक दल बनाकर अनैतिक गतिविधियों पर नजर रखेगी। यदि किसी भी तरह की जानकारी या सूचना नगर सुरक्षा समिति को मिलती है तो तत्काल इसकी सूचना थाना प्रभारी या पाथाखेड़ा चौकी को देने का कार्य नगर सुरक्षा समिति के माध्यम से किया जाएगा जिसकी वजह से क्षेत्र में निष्पक्ष चुनाव किया जा सकेगा। क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है कि राष्ट्रीय दलों के माध्यम से अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जो सेवाएं मतदाताओं को दी जानी चाहिए वह सेवा उन तक पहुंचा दी गई है। जिसकी वजह से चुनाव परिणाम प्रभावित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
इनका कहना है…!
चुनाव के मद्देनजर देखते हुए नगरपालिका क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसी तरह की चूक ना हो इसका ध्यान रखा गया है। दामुआ नाके और बगडोना स्वागत द्वार पर बेरियल बनाए गए। बाहरी लोगों का नपा क्षेत्र में प्रवेश वर्जित है। गुरुवार शाम 5 बजे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले के विभिन्न थाने के सुरक्षा बल फ्लैग मार्च करेगी।
विक्रम रजक थाना प्रभारी सारणी