राज्य स्तरीय गोल्डन एरो शिविर का हुआ शुभारम्भ

Post by: Manju Thakur

सारनी/आमला। केंद्रीय विद्यालय संगठन और भारत स्काउट एव गाइड्स के संयुक्त तत्वाधान में नगर के केंद्रीय विद्यालय वायुसेना आमला में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय गोल्डन एरो टेस्टिंग कैंप का शुभारंभ किया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम में भोपाल संभाग के खंडवा, इटारसी, होशंगाबाद, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, भैरागढ़ आदि अठारह विद्यालयों से लगभग 150 चयनित नन्हे बुलबुल अपने शिक्षकों के साथ आमला आए हैं। इस तीन दिवसीय शिविर में स्काउट मास्टर्स द्वारा बच्चों की निर्णायक क्षमता, मानवीय मूल्य, सद्भावना, प्रकृति प्रेम , नेतृत्व क्षमता एवम् सांस्कृतिक कार्य आदि का मूल्यांकन किया जायेगा। तत्पश्चात सफल बच्चों को गोल्डन बैज प्रदान किया जायेगा।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वायुसेना आमला के वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी विंग कमांडर पी एम बेनीवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य मोहन लोहार द्वारा की गई। विंग कमांडर बेनीवाल ने कहा कि पधारे बच्चे विशिष्ट हैं जो इस उम्र में गतिविधियों के माध्यम से समाज, परिवार एव राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्राचार्य मोहन लोहार ने आह्वान किया कि सब लोगों को स्काउटिंग जैसी गतिविधि को बढ़ावा देना चाहिए और बच्चों में आदर्श मूल्य स्थापित करते हुए देश के विकास में सहयोग करना चाहिए। आज का युग साइबर युग है परन्तु प्रकृति के साथ तालमेल मिला कर चलना सीखना चाहिए जिसके लिए स्काउटिंग एक बेहद महत्वपूर्ण कड़ी है। इसी वजह से कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पौधे देकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक राजेश और श्रीमती कृष्णा खातरकर के माध्यम से सफलतापूर्वक किया गया। इस मौके पर स्काउट मास्टर श्रीकांत मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर शिविर प्रभारी श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव के अलावा सुश्री मंजू कश्यप, तनुश्री सरकार, रीना राउत, तुलसी राम मालवीय, अभिषेक कुमार, आनंद कुमार, राजेश कुमार शर्मा, रुपेश चौधरी और हेमंत वर्मा कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के स्काउट मास्टर और शिक्षक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!