इटारसी। पुलिस ने शुक्रवार की रात करीब 10 बजे नेशनल हाईवे पर धौंखेड़ा तिराहे से एक बाइक सवार से तीन पेटी अवैध देसी शराब जब्त की है। आरोपी कंबल में लपेटकर यह शराब ले जा रहा था, संदिग्ध दिखने पर पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास यह शराब मिली।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंगाली कालोनी होशंगाबाद निवासी कमल पिता कैलाश लवानिया बाइक क्रमांक एमपी 05, एमडी 5873 से कंबल में छिपाकर तीन पेटी शराब ले जा रहा था। इस दौरान गश्त पर निकले एएसआई महेश जाट, आरक्षक धर्मेन्द्र, अर्जुन को युवक संदिग्ध दिखने पर रोककर तलाशी ली तो शराब मिली। जब्त शराब की कीमत 7 हजार 5 सौ रुपए बतायी जा रही है।
इसी तरह से एएसआई संजय रघुवंशी की टीम ने गश्त के दौरान भारतीय स्टेट बैंक तिराहे पुरानी इटारसी से पिपरिया निवासी एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 27 पाव देसी शराब जब्त की है। पुलिस के अनुसार लोहियावार्ड पिपरिया निवासी जयकिशन उर्फ छोटू पिता देवकिशन वंशवार के पास से जब्त शराब की कीमत करीब एक हजार रुपए बतायी जा रही है।
ओवरब्रिज के नीचे से जुआरी गिरफ्तार
पुलिस ने ओवरब्रिज के नीचे जुआ खेल रहे आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब डेढ़ बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि गैरिज लाइन के पास ओवरब्रिज के नीचे कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर एएसआई महेश जाट के साथ कांस्टेबल वीरेन्द्र, धर्मेन्द्र, अर्जुन, राजू ने घेराबंदी करके जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यहां से अमित अग्रवाल, राजेश रैकवार, सोनू बैस, मनोज सराठे, सोहेल खान, मोहसिन खान, अमीर खान को गिरफ्तार कर उनसे 3620 रुपए और ताश गड्डी जब्त की।